छपरा : रविवार को रोटी बैंक छपरा का चतुर्थ वार्षिकोत्सव सह राष्ट्रीय सेवा एकता सम्मान समारोह का भव्य आयोजन छपरा शहर के सिटी गार्डन में किया गया।जिसमें जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति फारूक अली ,स्वामी अतिदेवानंद ,डॉक्टर हरेंद्र सिंह,दिनेश कुमार,डॉक्टर देवकुमार सिंह,डॉक्टर अंजली सिंह,गणेश दत्त पाठक जी,ललितेश्वर कुमार जी,अरुण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत किया ।आज इस कार्यक्रम के दौरान दधीचि देहदान समिति छपरा इकाई की भी स्थापना की गई तथा इस दौरान डॉक्टर हरेंद्र सिंह ने अपने पूरे शरीर का दान किया साथ हीं रोटी बैंक के सदस्यों ने नेत्रदान कर इसका शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में रोटी बैंक वाराणसी ,रोटी बैंक दरभंगा,रोटी बैंक जयनगर,रोटी बैंक सीतामढ़ी,रोटी बैंक सिवान,रोटी बैंक प्रयागराज ,बिईंग हेल्पर फाउंडेशन,दधीचि देहदान समिति पटना,अयांश चैरिटेबल ट्रस्ट,
रोटी बैंक छपरा के रविशंकर उपाध्याय, अभय पांडे, राकेश रंजन, रामजन्म, सत्येंद्र कुमार, संजीव चौधरी ,पिंटू गुप्ता ,बिपिन बिहारी, रंजीत कुमार, किशन कुमार, किशु कुमार, आनंद मिश्रा, राजेश कुमार, अमित कुमार, शैलेंद्र कुमार, राहुल कुमार ,आर्यन कुमार, शिव कुमार, अशोक कुमार, मनोज कुमार, मणिदीप, सूरज वसहित शहर के गणमान्य एवं शिक्षाविद व्यक्ति के साथ रोटी बैंक छपरा के सभी सेवादार उपस्थित रहते हुए सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
मंच संचालन कंचन बाला एवं निगम कंसल जी तथा धन्यवाद ज्ञापन राकेश रंजन ने किया।
One Response
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?