बिहार के छपरा में बना 70 फीट लम्बा बाघ, देखने के लिए श्रद्धालुओं का उमड़ा भीड़।

न्यूज4बिहार:छपरा के जलालपुर थाना क्षेत्र के गमाहरिया कला नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा विशाल बाघ का निर्माण किया गया है। जिसका लंबाई 70 फीट और ऊंचाई 50 फीट है। बनने उपयोग की गई वस्तु में बास, पुआल सीमेंट, सूत्री वाले बोरे और चुना का उपयोग किया गया है। मेला को देखने के लिए जिला के सभी क्षेत्र से भक्त गण और दर्शन करने पहुंचते है। वही समिति के अध्यक्ष छोटेलाल कुमार सुमन ने बताया की 12 वर्षो से नवयुवक दुर्गा पूजा समिति गमहरिया कला फूटनी बाजार के पोखरे के भिंड पर स्थित होता है। लाखो की संख्या में श्रद्धालु भक्तगण माता रानी के दर्शन करने के लिए आते हैं बताया जा रहा है कि इस बात को बनाने में लगभग खर्च 30 से 35 लाख लगा हुआ है और तीन से चार महीने बाघ का निर्माण करने में समय लग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *