न्यूज4बिहार /सारण : मरहौरा बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में पोषण मेला का आयोजन किया गया ।शनिवार को आयोजित इस मेला का उद्धाटन एसडीओ योगेंद्र कुमार, सीडीपीओ पिंकी कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।तत्पश्चात पोषण से संबंधित मेले में सेविकाओं द्वारा लगाये गये स्टाॅलों का मुआयना किया ।पोषण से संबंधित विभिन्न स्रोतों की जानकारी सेविकाओं से ली ।इस दौरान सीडीपीओ व सेविकाओं ने अधिकारियों को पोषण की गुणवता के बिषय में विस्तार से बताया । कहा पोषण केवल दिखावे का नहीं होना चाहिये । इस दौरान अधिकारियों ने गर्भवती महिला का गोद भराई की रश्म भी की। इस मौके पर एलएस अमृता कुमारी,संजना शर्मा, राधा कुमारी, सेविका सरिता कुमारी,रूबी देवी, बेबी देवी आदि सहित दर्जनों शामिल थे ।















