छपरा में अपराधियों ने दो पुलिसकर्मियों पर किया चाकू से वार।

न्यूज4बिहार:छपरा जिले में पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है। अपराधियों ने दो सिपाहियों को चाकू मार जख्मी कर दिया है। अपराधियों की चाकू से घायल सिपाहियों को सदर अस्पताल छपरा में लाया गया, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर सारण जिला की प्रभारी एसपी सयाली धूरत मौके पर पहुंची और घायल सिपाहियों का कुशल क्षेम जाना और बताया कि मुफ़्ससिल थाना क्षेत्र स्थित रामनगर रेलवे ढाला के समीप ट्रेन से झप्पटा मार मोबाइल छिनने वाले गिरोह के होने की सूचना मिलने पर दोनों सिपाही अजीत यादव और विवेकानंद मौके पर पहुंचे और अपराधियों की धरपकड़ करने लगे, लेकिन अपराधियो ने उल्टे सिपाहियों पर हमला कर दिया और चाकू से वार कर दोनों सिपाहियों को घायल कर दिया।हालांकि दोनों सिपाही खतरे से बाहर हैं और पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर एक अपराधी को पिस्टल और चाकू के साथ पकड़ लिया है। पुलिस की हिरासत में पकड़े गये अपराधी हुस्से छपरा निवासी ओमप्रकाश ततवा का पुत्र संजय कुमार ततवा को सदर अस्पताल लाया गया। यहां उसने बताया कि वह रामनगर रेलवे ढाला के समीप स्मैक पीने आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *