8 वी बिहार राज्य सब जूनियर बालिका हैंडबॉल का हुआ रंगारंग शुभारम्भ, मंत्री जीवेश मिश्रा,एमएलसी ई सचिदानंद राय और एसपी सारण संतोष कुमार ने दीप जला कर किया, इस मौके पर बिहार के 24 जिले की टीम हिस्सा ले रही है,
छपरा के बनियापुर में 15 से 17 जुलाई तक बड़ा लौवा संत जलेश्वर एकेडमी में आयोजित 8 वी बिहार राज्य बालिका सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्र ने किया, सारण हैंडबॉल के प्रधान संरक्षक सह बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय ने किया, मार्च पास्ट के साथ हैंडबॉल के झंडा को फहराया गया, हैंडबॉल प्रतियोगिता में 22 जिला से ढाई सौ से अधिक खिलाड़ी प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए बिहार हैंडबॉल के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने कई राष्ट्रीय रेफरी को प्रतिनियुक्त किया है।
byte: जीवेश मिश्र मंत्री बिहार सरकार