अमनौर : सेवानृवित दरोगा की पत्नी सँध्या पड़ोसी के साथ टहलने निकली,पड़ोसी ने अधेड़ महिला को हत्या कर घर के किचेन में छुपाया,मृतक महिला धरहरा पंचायत के शेखपुरा दिह गांव के सेवनृवित दरोगा वीर सिंह की 63 वर्षीय पत्नी आरती देवी बताई जाती है।महिला सोमबार की सँध्या घर के बगल के पड़ोसी महिला के साथ टहलते हुए उसके घर तक गई थी।जहाँ से महिला के अचानक गायब होने से घर वाले काफी परेशान होने लगे,चारो तरफ खोज बिन शुरू हो गया।पीड़ित परिजनों के साथ पूरा गांव के लोग, साथ मे हत्यारा भी महिला के खोज में लगें हुए थाIएक एक गांव में घूमे कही कुछ पता नही चल पाया।इन्हें क्या पता कि महिला को हत्या कर किचेन में छुपाया गया है।परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया,लेकिन पुलिस ने सक्रियता नही दिखाई,परिजन दूसरे दिन भी सुबह थाना पहुँचे लिखित शिकायत किया,इसके बाद पुलिस एक बजे के करीब पहुँची,परिजनों के बताए घर की तलासी शुरू कर दिया,पुलिस के आने की भनक मिलते ही आरोपित श्री कांत सिंह को छोड़ इनके सभी परिजन फरार हो गए थे।
पुलिस घर की तलासी के साथ किचेन का कमरा में ताला लगा दिखा,गृह मालिक श्री कांत सिंह से ताला तोड़ने को कहा,पहले तोड़ने में हिचकिचाएं,पुलिस को और संदेह बढ़ गया,पुलिस ने खुद ताला तोड़ा तो देखा,महिला की शव इसी रूम में पड़ा हुआ है,कमरे में खून चारो तरफ बिखरा हुआ है।शव को देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए,परिजनों में हहाकार मंच गया,ग्रामीण अपराधियों के घरों को चारों तरफ से घेर लिया,तथा पुलिस समेत उस घर के दरवाजे में ताला मारकर घण्टो पुलिस को बंदी बनाये रखा,ग्रामीणों का आरोप था की कल से पुलिस को सूचित किया जा रहा था,पुलिस इसको हल्का में लेती रही,अगर उसी समय पुलिस आ जाती तो आज यह घटना नही हुआ होता,या सभी अपराधी गिरफ्तार हो जाते,पुलिस के गलत रवैया के बिरुद्ध ग्रामीण एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे।लोगो के आक्रोश देख भेल्दी,मकेर तरैया पुलिस पहुँची,इसके बाद मढौरा इंस्पेक्टर राधे श्याम कुमार मौके पर पहुँच जन प्रतिनिधियों से मिलकर लोगो को समझाया बुझाया,हर हाल में हत्यारों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया तब जाके दो घण्टे बाद ग्रामीण पुलिस को मुक्त किया,जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्मार्ट के लिए छपरा भेजा, साथ ही घर मालिक आरोपित श्री कांत सिंह को गिरफ्तार कर पूरे पुलिस अभिरक्षा में घर से निकाल थाना लाया गया गया।घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है।चारो तरफ बस इसी बात का चर्चा है कि आरती देवी काफी सीधे साधे महिला थी,आखिर क्या बिगाड़ा था उन्होंने की उन्हें हत्या कर दिया गया।मृतक के दो पुत्र व चार पुत्री से एक पुत्र को छोड़ सभी का विवाह हो चुका है।महिला के शव देख इनके पुत्र पति पुत्री बिलख बिलख कर रो रहे थे।
2 Responses
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.