बिहार के छपरा में निगरानी की टीम ने रिश्वत लेते मढ़ौरा के दारोगा को दबोच।

न्यूज4बिहार / सारण : मढ़ौरा में पदस्थापित एक दरोगा को केस डायरी लिखने के एवज में रिश्वत मांगना भारी पड़ गया। प्रतिवादी की शिकायत के आलोक में रिश्वत रूपी मोटर पार्ट्स को लेने के क्रम में निगरानी की टीम ने उन्हें दबोच लिया। मढ़ौरा थाना में पदस्थापित अनि प्रभाकर भारती ने विशुनपुर जगदीश निवासी विवेक कुमार सिंह से उनके पड़ोसी से हुए मारपीट और घर मे हुए तोड़फोड़ के मामले की पैरवी के क्रम में केस के आईओ प्रभाकर भारती ने उनसे अपने एसयूवी 500 के मोटरपार्ट्स की मांग की । जिनकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये थी। विवेक कुमार ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग में कर दिया । जिसके बाद निगरानी ने आवेदन के आधार पर मामले की तहकीकात में शिकायत को सत्य पाया । जिसके बाद आज संध्या सवा पांच बजे उन्हें थाना के बगल में स्थित सरकारी आवास से रिश्वत रूपी मोटर पार्ट्स को रिसीव करते रंगे हाँथ दबोच लिया गया। निगरानी की टीम के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर, डीएसपी अरुणोदय पांडेय लीड कर रहे थे। गिरफ्तार अवर निरीक्षक को टीम लेकर पटना रवाना हो गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *