सारण:मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने मंगलवार को मशरक थाना का निरीक्षण किया। कई संचिकाओं का गहन जाँच करते हुए थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारी कर्मी को कई आवश्यक दिशा – निर्देश दिया। इस दौरान डीएसपी श्री बैठा ने अपराध पंजी, गुंडा पंजी, गिरफ्तारी पंजी, लूट पंजी समेत अन्य संचिकाओं का गहनता पूर्वक जांच किया। उन्होंने थानाध्यक्ष राजेश कुमार को थाना क्षेत्र मे शराब तस्कर व पीने वालों, असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा कि समय समय पर वाहन चेकिंग, गस्ती तथा पुलिस- पब्किल के बीच बेहतर संबंध स्थापित कर थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाये रखें। उन्होंने थानाध्यक्ष राजेश कुमार से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। वही इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से कांडों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिया। डीएसपी ने डायरी को अद्यतन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया।उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा। न्यायालय से जुड़े़ मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या और अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। मौके पर अपर थानाध्यक्ष वाल्मिकी प्रसाद यादव, जमादार देवनन्दन राम, हरिनंदन गोस्वामी समेत दर्जनों पुलिस कर्मी उपस्थित थे।















