कन्हैया कुमार सिंह कि रिपोर्ट
सारण:मशरक अंचल कार्यालय का निरीक्षण बुधवार को वरीय उप समाहर्ता मो इमरान ने किया।मौके पर राजस्व पदाधिकारी श्वेता श्री,अंचल निरीक्षक मो शैफुल्लाह रहमानी,राजस्व कर्मचारी महेंद्र राम,नजीर इरशाद अहमद सहित अन्य थे।अधिकारी ने सबसे पहले आरटीपीएस से संबंधित आवेदन एवम प्रमाण पत्रों की जांच की। दाखिल खारिज के मामले 93 प्रतिशत,परिमारजन 99 प्रतिशत पूर्ण पाया गया।भूमि विवाद, राजस्व वसूली सहित अन्य मामले की गहनता पूर्वक निरीक्षण अंचल निरीक्षक के साथ किया।मौके पर कई लाभुकों एवम आमजनों को फोन कर कार्यालय द्वारा किए गए कार्य निष्पादन के तौर तरीके की जानकारी ली।बंद कमरे में एक एक कर सभी संभाग के कर्मियों को अभिलेख के साथ बुलाकर पूछताछ एवम जांच किया। मुख्य द्वार पर आरक्षी का पहरा लगा रहा जहाँ राजस्व कर्मचारी एवम अन्य कार्यालय कर्मी अपनी पुकार का इंतजार करते रहे। समाचार संकलन को गए पत्रकारों को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं मिली और ना ही अधिकारी ने जांच को लेकर कोई स्वयं कोई जानकारी दी।अतिक्रमण को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।मामला नील बताया गया जबकि मशरक फीडर रोड के अलावे एक दर्जन से अधिक विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का आवेदन विद्यालय के शिक्षक एवम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पिछले वर्ष ही दिया गया है जिसपर अंचल कार्यालय अभी तक कोई करवाई नही कर सका है और ना ही जांच के दौरान इस बिंदु पर अधिकारी ने कोई चर्चा कार्यालय कर्मियों एवम स्थानीय अधिकारियों से की।
















