रेड क्रॉस सोसाइटी सारण ने किया प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा के 100 प्रशिक्षु के बीच मास्क और साबुन का वितरण।

सामाजिक कार्य मे रेड क्रॉस सारण अग्रिम संस्था-पप्पू कुमार।

छपरा : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के तत्वाधान में जिले के प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय बंगरा में लगभग 100 प्रशिक्षुओ के बीच मास्क,साबुन सामग्रियों के साथ महिला प्रशिक्षुओं के बीच सैनिटरी पैड का वितरण किया गया।इस मौके पर प्रशिक्षुओं को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा उन्हें अपने परिवार तथा समाज के लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।

महाविधालय के प्राचार्य श्री पप्पू कुमार ने कहा कि भले ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन आ गया है, लेकिन आज भी इससे बचाव के लिए तीन महत्वपूर्ण उपाय है, जिसका पालन सभी को करना आवश्यक है।

वही वित्तरण के दौरान महाविधालय के वरीय व्यख्याता श्री राजेश्वर प्रसाद सिंह ने प्रशिक्षु छात्र- छात्राओं को मास्क का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी बनाकर रहने और हाथ की सफाई करने पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।

इस मौके पर युवा रेड क्रॉस सदस्य अमन सिंह ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी से आलोक राज साथ ही महाविद्यालय व्यख्याता संजय राम,लिपिक हरेन्द्र सिंह,अबताभ आलम,कंप्यूटर ऑपरेटर राकेश एवं अन्य उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *