तेलंगाना में मृत मजदूरों का शव पहुँचते ही गाँव में मचा कोहराम।

रिपोर्ट:आनंद कुमार राय

अमनौर(सारण)तेलांगना राज्य के सिकंदराबाद (भोईगुदा) में एक कबाड़ के गोदाम में आग लग जाने से अमनौर के दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई।दोनों एक ही घर के चाचा भतीजा थे।मृतक मजदुरा अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर अगुआन गांँव के देवनाथ राम तो दूसरा बिजय राम बताया जाता है।गुरुवार को दोपहर में जैसे ही  प्रशासन की गाड़ी व एम्बुलेंस प्रवेश किया तो पीछे से लोगो की हुजूम उमड़ पड़ी। परिजनों में कोहराम मच गया।दो ताबूत में दो शव उतारा गया।अंतिम दर्शन पाने को सभी बेताब थे।मृतक बिट्टू की माँ मंजू देवी पिता बिजय राम व दीपक की पत्नी अमरावती देवी सुशांत 3 वर्ष,सृष्टि कुमारी दो वर्ष,शुभम कुमार दस माह के बच्चे को लेकर दौड़ी। ताबूत को पकड़ चीत्कार मारकर रोने लगी। माँ को रोते देख बच्चे भी काफी बिलख रहे थे।इन मासूमों को क्या पता कि ईश्वर ने इनके हर खुशी का होलिका दहन कर दिया है।ताबूत में परे अपने जिगर के टुकड़े का भयावह शव को देख सभी छाती पीट पीट कर रोने लगे।बस यही कहते थे,हे भगवान हमने क्या बिगाड़ा था कि मेरे पुत्र व पति को इतना बेदर्द मौत दिया।इनके चीत्कार तड़प की शोर से गांँव में मातम सा छा गया।इनके आह सुनकर सभी के आँख छलक गए।दीपक पिता भाई से अलग होकर अपना जीवन यापन करता था।अब इन मासूमो और असहाय स्त्री का सहारा कौन होगा। सभी बच्चे काफी छोटे छोटे है।घटना के बाद से इनके घरों में अबतक चूल्हा भी नही जली है।घर परिवार के लालन पालन के लिए दोनों होली जैसे त्योहार में भी घर नही आये।पैसा होगा तो कभी भी परिवार के साथ मन जाएगी होली। इन परिजनों को क्या पता घर की खुशी का होलिका दहन हो जाएगा।शव पूर्ण रूप से जल चुका था,शव की पहचान हाथों में पहने बल्ला व दाँत से हो रही थी।किसी को हिम्मत नही हो रही थी कि दुबारा शव को देखे। वहीं इस मौके पर बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप,सीओ मृत्युंजय कुमार,थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी,राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय,अमनौर उप प्रमुख विवेकानंद उर्फ बिकी राय, मुखिया प्रतिनिधि राजीव सिंह ,पूर्व मुखिया बिजय विधार्थी,लोजपा नेता टुन्ना सिंह मौजूद दिखे हजारों ग्रामीण की भीड़ उमड़ी हुई थी।सभी पीड़ित परिवार को ढांढस बंधा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *