एचआर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली।

रिपोर्ट:आनंद कुमार राय

सारण:(अमनौर)- प्रखण्ड के एचआर कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -1के विशेष शिविर के दूसरे दिन अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को स्वयं सेवकों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।जिसका नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी परवेज अहमद व गौरव कुमार मिश्रा ने किया।महाविद्यालय के छात्र छात्राएं स्लोगन लिखे तख्ती हाथों में लिए महिला शशक्तिकरण का नारा लगाते हुए मार्च किया।नारी को शिक्षित बनाये,अपने घर का लाज बचाये,नारी पर जो हाथ उठाये ,मानव नही दानव कहलाये,घरेलू हिंसा बंद करो,भ्रूण हिंसा बंद करो का नारा लगाते हुए कॉलेज से चलकर विजय रामजी दस मठिया होते हुए अमनौर बाजार का भ्रमण किया।इसके पश्चात महिला सशक्तिकरण व राष्ट्र निर्माण पर परिचर्चा हुई।सभी ने अपने अपने विचारों को रखा।प्रो ड़ॉ सूची ने कहा महिला ही एक मजबूत समाज और राष्ट्र निर्माण का आधार है।दूसरे तकनीकी सत्र में प्रो गौरव कुमार मिश्रा ने कौशल विकास पर अपना विचार रखा।महिला दिवस पर महिलाओं की शिक्षा और कौशल अति आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *