अमनौर में एक और व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से हुई मौत।

रिपोर्ट:आनंद कुमार राय

अमनौर(सारण)अमनौर में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या थम नही रही है,जिससे क्षेत्र में लोगो के बीच तहलका मचा हुआ है।गुरुवार की रात्रि  बिशाक्त शराब पीने से चौथे दिन भी एक परमानन्द छपरा गांव के एक ब्यक्ति की मौत हो गई।मृतक अमनौर कल्यान पंचायत के परमानन्द छपरा गांव के कृष्णा सिंह के पुत्र मिथलेश सिंह उम्र 28 वर्ष बताया जाता है।मृतक के पत्नी पुतुल देवी व  पिता कृष्णा सिंह ने बताया कि अमनौर बाजार से शराब पीकर गुरुवार को घर आये,आने के क्रम में आंख की रौशनी चली गई,आनन फानन में इनको सदर अस्पताल छपरा ले गया जहाँ उनका मौत हो गई।मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे है घर पर खेती वारी का काम कर परिवार का लालन पालन करते थे।इनके पिता ने आरोप लगाया कि कुछ लोग पुलिस के साथ आए हुए थे,कह रहे थे कि इस पर लिख दीजिये की मेरा लड़का ठंड की वजह से मरा है,मुआवजा राशि का प्रलोभन देने की बात कही।लेकिन लाख प्रयास से नही लिखने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *