सारण जिला के मकेर मे हुआ मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन। 

मकेर(सारण)सारण जिले के मकेर एवं अमनौर थाना क्षेत्र में तीसरे दिन भी तीन संदिग्ध मौत होने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की । जहरीली शराब पीने से हो रही मौत की सूचना पर डीएम राजेश मीणा तथा एसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा एवं सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार तथा उत्पाद निरीक्षक रजनीश कुमार के द्वारा जगदीशपुर बाजार स्थित मुन्ना महतो की दुकान पर छापेमारी कर मिनी शराब निर्माण करने वाली प्लांट का उद्भेदन किया गया। जहां से भारी मात्रा में शराब बनाने वाली सामग्री तथा देशी और अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । पुलिस के द्वारा किए गए छापेमारी में 200ml का 150 देसी शराब का पाउच ,35 लीटर के तीन ड्राम में 105 लीटर देसी शराब, रिफाइन के जरकिन में 15 लीटर स्प्रिट , 8pm कंपनी का अंग्रेजी शराब के 34 पैकेट पाउच,किंग्स गोल्ड कंपनी के 180ml के 9 पीस तथा 750ml के दो पीस अंग्रेजी शराब, दो पीस डैमेज अंग्रेजी शराब बोतल , एक बड़ा ड्राम में 220 लीटर स्प्रिट , 200ml का 150 देसी शराब का पाउच , दो थर्मामीटर , एक हाइड्रोमीटर अल्कोहल मापी यंत्र , 3 पीस कफ सिरप , चार बंडल रैपर तथा एक होम थिएटर बरामद किया गया। घटना को लेकर डीएम राजेश मीणा ने कहा कि मकेर थाना क्षेत्र में कुछ लोगों की संदिग्ध मौत हुई है जिसको लेकर प्रशासन की तरफ से सभी पहलू पर जांच शुरू कर दिया गया है। सुनने में आ रहा है कि शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। फिलहाल दो लोगो का पोस्टमार्टम कराया गया है रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगी।

Leave a Comment