कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख अंचला अधिकारी ने मैकिंग कराकर किया एलॉटमेंट।

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

छपरा: बिहार सहित पूरे राज्य में करोना के संक्रमण बढ़ते हुए देख, तरैया अंचल अधिकारी ने रविवार को तरैया बाजार में गाड़ी द्वारा मैकिंग कराकर दुकानदारों से मास्क लगाने की अपील की। खुद मास्क लगाए और ग्राहकों को भी बताएं, बिना मास्क वाले ग्राहकों को सामान ना दें। इसको लेकर तरैया प्रखंड के विभिन्न बाजारों पर मैकिंग कराकर अंचला अधिकारी द्वारा एलाउंसमेंट किया गया। तथा वही तरैया-मशरख एसएच 73 रामबाग नहर के समीप मास्क चेकिंग के दौरान विदाउट मास्क के घूमने वाले लोगो मे 27 व्यक्तियों का चालान काटा गया। और उनको मास्क भी दिया गया। आगे बताया गया कि बिना मास्क का घर से बाहर ना निकले। और बिना काम के भी घर से बाहर ना निकले क्योकि पछुआ हवा भी चल रही है। ठंढ भी काफी तेज हो गई है। सचेत और इससे बचने की जरूरत है। संक्रमण को बढ़ते देख पूरे प्रखंड में कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रहने को बात कही गई। साथ ही साथ अंचला अधिकारी बताया कि देश और राज्य में जिस तरह से संक्रमण के अकड़ा बढ़ रहा है इससे बचने की जरूरत है। और डरने की कोई जरूरत नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है। और बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलना है। आगे उन्होंने बताया कि बिना मास्क के पकड़े जाने पर उसका चालान काटा जाएगा। और करवाई भी की जाएगी। इसके चलते सभी लोग मास्क लगाएंगे। और कोरोना को दूर भगाने में मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *