Search
Close this search box.

कोरोना महामारी में असहायों का सेवा ही सच्चा धर्म है – आशा देवी

कोरोना महामारी में असहायों का सेवा ही सच्चा धर्म है – आशा देवी

 

रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”

 

कोरोना महामारी की संकट में भुखे व असहायों की सेवा ही सच्चा धर्म है। तरैया गांव निवासी रामेश्वर प्रसाद गुप्ता की पत्नी आशा देवी ने सोमवार को तरैया पंचायत के खराटी व चैनपुर पंचायत के गलिमापुर महादलित बस्ती में इस कोरोना महामारी की भीषण संकट से जूझ रहे भूखे व असहाय लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया। तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार की उपस्थिति में आशा देवी ने निःस्वार्थ भाव से महादलित बस्ती के 150 लोगों के बीच सूखा राशन चावल, दाल, आलू, नमक, सलाई, बिस्किट का पैकेट बनाकर वितरित किया गया। आशा देवी ने बतायी कि पटना के एक बैंक कार्यरत उनकी सुपुत्री कुसुम कुमारी को मन मे आया कि इस महामारी में गरीब व असहायों को कुछ सहयोग किया जाये। सुपुत्री के द्वारा खाद्य सामग्री की व्यवस्था किया गया। जिसका वितरण पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में किया गया. मौके पर तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सअनि अरुण कुमार, सैप व बीएमपी जवान, कुसुम कुमारी की मां आशा देवी, रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, आलोक रंजन, राजीव रंजन, नेहा, प्रीति, नीति शामिल थे।

Leave a Comment