न्यूज4बिहार:नगरा ओपी थाना में नये ओपीध्यक्ष सुनील प्रसाद ने अपना योगदान दिया।ओपी अध्यक्ष योगदान देने के बाद पुलिस कर्मियों व पदाधिकारी से जान पहचान की।साथ ही उन्होंने कहा की अपराध पर पूर्ण रूप से नियंत्रण हो इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
बताते चले कि श्री प्रसाद इस क्षेत्र में पहले भी कार्य कर चुके है।वे प्रशिक्षु एसआई के रूप में खैरा थाना में पदास्थापित थे।वर्तमान में डेरनी थाना में कार्यरत थे।