घर से शौच करने गए युवक की तलाब में डूबने से मौत

घर से शौच करने गए युवक की तलाब में डूबने से मौत,

सारण जिले के अमनौर प्रखंड के अंतर्गत तारवार गांव के नोनिया टोली में चंदेश्वर महतो के 35 वर्षीय पुत्र की मौत आज सुबह तलाब ने डूबने से हो गई, मृतक के परिजनों ने बताया कि भिखारी महतो(मृतक)आज सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकला,और तालाब के किनारे जा कर अपना संतुलन खो बैठा और तलाब में गिर गया,जिससे उसकी मौत हो गई,दो साल पहले ही मृतक की शादी हुई थी,और हाल ही में उसके बहन की शादी होने वाली थी,घटना की खबर मिलने से पूरे गांव में शोक का माहौल है,और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था,मौके पर राजद जीला अध्यक्ष सुनील राय ने पहुंच कर शोकाकुल परिवार से मिल सांत्वना दिए और दुख वयक्त किया

संवाददाता कुमार बबलू

Leave a Comment