दिवसीय राजकीय माँ विषहरा महोत्सव का भव्य आयोजन, सांसद-डीएम ने किया उद्घाटन

News4Bihar/सहरसा: बिहार के सहरसा में दिवारी स्थित प्रसिद्ध माँ विषहरा मंदिर परिसर में पहली बार दो दिवसीय राजकीय माँ विषहरा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित इस महोत्सव का उद्घाटन मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव, जिलाधिकारी वैभव चौधरी, पुलिस अधीक्षक हिमांशु, सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप झा समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने सांसद दिनेश चंद्र यादव को पाग और चादर भेंट कर सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक डॉ. अरुण यादव, जन सुराज के प्रदेश महासचिव नवल किशोर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह समेत अनेक स्थानीय नेता व समाजसेवी उपस्थित रहे।महोत्सव में स्थानीय कलाकारों से लेकर बॉलीवुड के कई जाने-माने कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालुओं व दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया। माँ विषहरा महोत्सव के आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।आयोजन समिति के अनुसार, इस महोत्सव को हर साल राजकीय स्तर पर आयोजित करने की योजना है, ताकि माँ विषहरा धाम को पर्यटन और सांस्कृतिक दृष्टि से अधिक प्रसिद्धि मिल सके। इस आयोजन से सहरसा एवं आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक पर्यटन को नई दिशा मिलने की संभावना है।जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने कहा कि इस महोत्सव के आयोजन में सांसद महोदय का महत्वपूर्ण भूमिका है इस आयोजन में राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे साथ ही स्थानीय कलाकारों को एक मंच मिलेगा साथ ही साथ इस क्षेत्र में पर्यटन का विकास होगा जो एक मील का पत्थर साबित होगा ।वही संसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंदिर के उद्घाटन में कहा था कि यहां प्रत्येक वर्ष मां विसहरा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा उन्होंने जिलाधिकारी को भी धन्यवाद देते हुए कहा जिलाधिकारी ने इस महोत्सव के लिए तुरंत रिपोर्ट तैयार किया और सरकार के द्वारा स्वीकृति भी मिल गई इस महोत्सव से पर्यटन के क्षेत्र में काफी बढ़ावा मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *