इसुआपुर के ईदगाहों में अदा किया गया ईद-उल-अजहा, बकरीद का नमाज 

News4Bihar: इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार इसुआपुर स्थित ईदगाह में शुक्रवार की सुबह सैकड़ो मुस्लिम लोगों ने सलामती,बरकत के लिए ईद-उल-अजहा का नमाज अदा किया। जामा मस्जिद इसुआपुर के इमाम मोहम्मद इजहार अशरफ ने बताया कि ईद-उल-अजहा, बकरीद पर्व को प्यार और मोहब्बत के साथ इस दिन को खुशियों,आपसी सद्भाव तथा भाईचारे के साथ एक दूसरे के गले मिलकर मनाएं। वही इसुआपुर के साथ मदीना जामा मस्जिद सहवां चांदपुरा, महुली,अगौथर, नूरी मस्जिद टेढ़ा, मुड़वां, शामकौरियां,परसा, शामपुर समेत प्रखंड के अन्य सारे ईदगाहों में नमाज अदा कर रोजी रोजगार में बरकत के साथ अल्लाह ताला से अंजाने में किए गए गुनाहों के लिए तौबा किया गया। वही अत्यधिक भिड़ को देखते हुए प्रशासनिक पदाधिकारी सीओ सतीश कुमार सिंह, बीडीओ वीणा पानी, बी ई ओ रामकुमार सिंह, थानाध्यक्ष कमल राम,एसआई सुधांशु कुमाश, चंदन सिंह, एएसआई सुधांशु कुमार, मोहम्मद फिरोज शाह,ड्यूटी पर तैनात दिखे। ईद- उल- अजहा बकरीद के मौके पर नमाज अदा करने वालों में सैनिक कैंटीन के प्रबंधक एमडी वारिस, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन, राजद प्रखंड अध्यक्ष हाजी अमजद खान, बब्लू अंसारी, टुनटुन हाशमी, मोहम्मद हाफीज,मेराज अहमद, शब्बीर अंसारी,एम रजा, खुर्शीद आलम, व अन्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *