बिहार सरकार के पूर्व मंत्री को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया
रिपोर्ट: चंदन कुमार “चंचल”
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक तरैया आदरणीय स्व० प्रभुनाथ सिंह का 11वां पुण्यतिथि पर डुमरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धनबीर कुमार सिंह उर्फ बिक्कू ने उन्हें याद कर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी।
वही श्री बिक्कू ने कहा कि समाज के हर क्षेत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली में उनका भरपूर सहयोग था आगे श्री बिक्कू ने बोला कि मेरे जीवन मे भी उनका अतुलनीय योगदान था। उन्होंने बोला कि मैं भगवान से पुनः प्रार्थना कर रहा हु की स्वर्गवास मिलें।