न्यूज4बिहार(सारण)दिव्यांग व्यक्ति भी हमारे समाज के अभिन्न अंग है एवं उन्हें भी सम्मानजनक जीवन जीने का अधिकार है। केंद्र की मोदी सरकार में दिव्यांग जनों को काफी सम्मान मिला है।उक्त बातें महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में भारत सरकार के उपक्रम एलिम्को द्वारा दिव्यांग लोगो लिए आयोजित सर्वेक्षण एवं जांच शिविर को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांगजनों की हरसंभव मदद के लिए सरकार कृतसंकल्पित है।इस शिविर में दिव्यांग लोगो ने जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र ,आधारकार्ड ,फोटो आदि जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराया .एलिम्को के चिकित्सकों ने बताया कि जिनका रजिस्ट्रेशन इस शिविर में हो गया है उन्हें निशुल्क दिव्यांग उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा।
इस मौके पर तरैया विधायक जनक सिंह, बीडीओ राकेश रौशन ,सीओ रणधीर प्रसाद, जिलापार्षद रत्नेश भास्कर,प्रियंका सिंह,संजय सिंह,मनोज गिरी,भुट्टू सिंह, बिजेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।सभा की अध्यक्षता महमदपुर मुखिया जलेश्वर मांझी जबकि मंच संचालन बीडीओ राकेश रौशन ने किया।