एनडीए की सरकार से जनता ऊब चुकी है – सुनील राय

  • प्रखण्ड में 40 हजार राजद की सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है।

रिपोर्ट :आनंद कुमार राय

अमनौर(सारण)प्रखण्ड के सूरज सावरिया आई टी आई के सभागार भवन में राष्ट्रीय जनता दल के प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ताओ की एक बैठक हुई।रविवार को आयोजित बैठक में बिभिन्न पंचायतों से भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल हुए।बैठक की अध्यक्षता राजद के जिला महासचिव सह अमनौर प्रखण्ड के सदस्यता प्रभारी पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी ने किया।सभा को सम्बोधित करते हुए राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि एनडीए की सरकार से जनता ऊब चुकी है,जाति धर्म मस्जिद मन्दिर से लोक कल्याण नही होगा,अब बिहार की जनता लालू तेजश्वी की तरफ आशा भारी नजरो से देख रहे है।बिभिन्न गांव के सभी समुदाय,धर्म के लोग राजद की सदस्यता ग्रहण कर लालू तेजश्वी की सरकार बनाने का संकल्प ले रहे है।बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी,लूट बलात्कार,हत्या से जनता त्रस्त है।गरीब बेरोजगार असहाय अस्पताल व शिक्षा की कोई बात करता है वह तेजश्वी जी है।जदयू भाजपा की सरकार ने रोजगार के नाम पर युवाओं को ठगी है,इन्होंने कहा कि प्रखण्ड में 40 हजार राजद के सदस्यता कराने का लक्ष्य रखा गया है।सदस्यता प्रभारी पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी ने कहा कि बूथ स्तर पर राजद के सदस्यता ग्रहण कराया जाएगा,सदस्यता की शुरुआत अमनौर में एक हजार सदस्यता बनाकर की गई.इन्होंने कहा कि अब ओ दिन दूर नही चपा चपा पर राजद कार्यकर्ता दिखाई पड़ेंगे,सरपंच प्रतिनिधि राहुल सिंह ने कहा कि राजद सबको एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।प्रखण्ड महा सचिव नितेश कुमार शर्मा ने कहा भैया सुनील राय पूरा जीवन कार्यकर्ताओ के दुख सुख में बिताया,कार्यकर्ताओ के लिए जो करना पड़े ये करते है,इनसे जुड़कर हम सभी गौरानीवत मसहूस करते है। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मुखियाबिजय मांझी, सरपंच प्रतिनिधि राहुल सिंह, उप प्रमुख विवेकानंद राय उर्फ़ बिकी राय,बिनय भगत,संतोष कुमार गुप्ता,लाल मोहन राम बीडीसी,मदन राम,सुमित यादव,राजद प्रखण्ड अध्यक्ष बिकाश कुमार,आलोक राय, ,रूपेश शुक्ला,राकेश राय,भुअर राय,समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment