एमएलसी चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी संजय यादव के नामांकन में एआईवाईएफ का एकजुटता।

रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज, भागलपुर।

एमएलसी चुनाव में महागठबंधन समर्थित सीपीआई प्रत्याशी कामरेड संजय यादव का ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन भागलपुर ने समर्थन किया है। ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजीत सुमन ,जिला सचिव रूपेश कुमार राज ने सीपीआई के एमएलसी प्रत्याशी कामरेड संजय यादव के नामांकन में शामिल होकर उनके साथ एकजुटता जतायी और उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने मौके पर कहा कि कामरेड संजय यादव महागठबंधन के उम्मीदवार हैं। नौजवान सभा इनकी उम्मीदवारी का भरपूर समर्थन करता है और जीताने के लिए गाँव गाँव जनसंपर्क अभियान चलाएंगे । महागठबंधन के अन्य घटक दलों के समर्थक सहित क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधियों से इनको भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करता है । साथ ही भाकपा माले पार्टी प्रभारी मुकेश मुक्त ने बताया कि भागलपुर-बांका एमएलसी चुनाव क्षेत्र के सभी पार्टी समर्थक पंचायत प्रतिनिधि, महागठबंधन समर्थित सीपीआई उम्मीदवार को वोट करेंगें। आवश्यकतानुसार पार्टी हर स्तर पर महागठबंधन के संयुक्त चुनाव प्रचार में शामिल होगा और उनकी जीत के लिए स्वतंत्र तौर पर भी अभियान चलाएगा। मौके पर महागठबंधन के धौरैया राजद विधायक माननीय श्री भुदेव चौधरी ,पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव , भागलपुर के पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, नाथ नगर विधायक अली अशरफ सिद्धकी ,बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जावेद इकबाल अंसारी , पूर्व विधायक रामदेव यादव ,पूर्व विधायक स्वीटी सीमा हेंब्रम , पूर्व विधायक रामविलास पासवान , पूर्व विधायक फनींद्र चौधरी, सीपीआई के राज्य मंत्री राम नरेश पांडे, राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी, भागलपुर CPI जिला सचिव डॉ सुधीर शर्मा , बांका CPI जिला सचिव मुनि लाल पासवान, नोजवान सभा भागलपुर के सहायक सचिव सचिन कुमार, एआईएसएफ नेता आदित्य राज, संतोष कुमार , आइसा नेता प्रवीण कुशवाहा, राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, बांका राजद जिला अध्यक्ष अर्जुन ठाकुर , अनरूद कुमार अंचल सहायक सचिव नौजवान सभा सन्हौला सहित सैकड़ौ की संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद थे।

Leave a Comment