मुख्यमंत्री पहुंचे हवाई अड्डा, बांका-भागलपुर से आए जीविका दीदियों को किया सम्बोधित

  • कई योजनाओं के बारे में बताया, दिए कई सौगात।

रिपोर्ट: रूपेश कुमार राज भागलपुर

एंकर: भागलपुर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के तहत भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान पहुचे। मुख्यमंत्री के स्वागत में प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीना ने पौधा देकर और अन्य मंत्रियों को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पौधा देकर स्वागत किया, मुख्यमंत्री ने बांका व भागलपुर से आए 1500 जीविका दीदी को संबोधित किए ।

इसको लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी बाबू राम, डीआईजी सुजीत कुमार, कमिश्नर प्रेम सिंह मीना,सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात, डीडीसी प्रतिभा रानी समेत कई पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी, दहेज उन्मूलन, बाल विवाह पर रोक लगाने को लेकर समाज सुधार अभियान के तहत कई विषयों पर अपनी बाते रखीं साथ ही कई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में यह भी कहा की महात्मा गांधी ने कहा था शराब आदमियों से सिर्फ पैसा ही नही छीन लेता है बल्कि उनकी बुद्धि भी हर लेता है। वहीं मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों को रूरल मार्ट की चाभी सौंपे और उनका अनुभव भी जाना। जीविका दीदियों मे एकता दीदी, समुद्री दीदी, समा परवीन दीदी, कुसुम दीदी, ललिता दीदी ने अपनी आपबीती कही।

कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी साथ ही किलकारी बाल भवन के बच्चों के द्वारा गीत-संगीत, नाटक व आत्मरक्षा के लिए कराटे की प्रस्तुति हुई।

कार्यक्रम में कई मंत्री व प्रशासनीक पदाधिकारी मे चैतन्य प्रसाद, एसके सिंघल, आमिर सुहानी, जयंत राज, सैय्यद शहनवाज हुसैन, रामसूरत राय, सुनील कुमार राम, अजय मंडल, गिरधारी यादव, गोपाल मंडल, ललित कुमार, एनके यादव, संजीव सिंह, संजय सिंह के अलावे सैकड़ों चाहने वाले समर्थक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *