News4Bihar : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी की उस याचिका पर बुधवार को दिल्ली की अदालत ने सीबीआई को नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने आईआरसीटीसी होटल घोटाला समेत अपने सभी मामलों की सुनवाई दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने की मांग की है।
प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश भट्ट ने राबड़ी देवी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई से जवाब मांगा है। हालांकि, अदालत ने मामले की वर्तमान सुनवाई पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।
गौरतलब है कि राबड़ी देवी ने सोमवार को दायर याचिका में कहा था कि उन्हें आशंका है कि मौजूदा अदालत में उन्हें निष्पक्ष और तटस्थ न्याय नहीं मिल सकेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री पर जमीन के बदले नौकरी, आईआरसीटीसी घोटाला सहित चार मामले दर्ज हैं, जिनकी सुनवाई फिलहाल विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने द्वारा की जा रही है।















