News4Bihar/छपरा : मांझी की राजनीति में बयानबाज़ी तेज हो गई है। डब्लू सिंह ने जदयू नेता रणधीर सिंह पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि उनकी लोकप्रियता अब पूरी तरह खत्म हो चुकी है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “रणधीर सिंह दो बार छपरा से राजद के उम्मीदवार रहे, लेकिन दोनों बार हार गए। टिकट पाकर भी जीत नहीं सके तो लोकप्रियता कहां है? मैं तो बिना टिकट के ही वोट दिला दिया। अगर मुझे टिकट मिला तो मांझी में एक लाख से ज्यादा वोट लेकर दिखाऊंगा।”
डब्लू सिंह के इस बयान से मांझी विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में नई हलचल मच गई है और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।