मुजफ्फरपुर : बिहार की सियासत में एक नया दृश्य सामने आया जब कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के शीर्ष नेताओं ने चुनावी जनसंपर्क के दौरान सड़क पर उतरकर जनता से सीधा संवाद किया। “वोटर अधिकार यात्रा” के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव एक ही बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरपुर की सड़कों पर नजर आए।
इस खास मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपने भाई राहुल गांधी के पीछे बाइक पर बैठीं, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया। तीनों नेताओं के इस अनोखे अंदाज़ ने न सिर्फ समर्थकों में उत्साह भर दिया, बल्कि युवाओं के बीच भी बड़ी चर्चा बटोरी।
जानकार मानते हैं कि यह दृश्य महज एक प्रचार नहीं, बल्कि युवाओं को जोड़ने और ‘ग्राउंड कनेक्ट’ दिखाने की रणनीति है। चुनावी माहौल में नेताओं का सड़क पर उतरना और आम जनता के बीच पहुंचना एक अहम संदेश देता है — और खासकर तब जब विपक्ष आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी चुनौती देने की तैयारी में है।
इस आयोजन के ज़रिए महागठबंधन ने यह संकेत भी दे दिया है कि इस बार चुनाव में उनका फोकस युवाओं और पहली बार वोट देने वाले नागरिकों पर रहेगा। भीड़ की प्रतिक्रिया से साफ था कि यह चुनावी शोऑफ असर छोड़ गया है।