महागठबंधन ने प्रखंड समन्वय समिति का किया गठन। 

News4Bihar/छपरा : इसुआपुर में महागठबंधन के घटक दलों की बैठक हुई जिसमें प्रखंड समन्वय समिति का गठन किया गया ।सभी दलों ने पंचायत स्तरीय समन्वय समिति बनाने का निर्णय लिया।

महागठबंधन के घटक दलों की बैठक सोमवार को इसुआपुर में राजद प्रखंड अध्यक्ष हाजी अमजद खान के अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रखंड समन्वय समिति का गठन किया गया ।साथ ही बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से सभी दलों ने पंचायत स्तरीय समन्वय समिति गठन करने का निर्णय लिया।

वही समन्वय समिति का अध्यक्ष हाजी अमजद खान को सर्वसम्मति से चुना गया जबकि प्रधान महासचिव कांग्रेस के लोकनाथ राम बनाए गए।

बैठक में सीपीआई के देवानंद प्रसाद, सीपीआईएमएल के डॉक्टर विजय शंकर शर्मा, वीआईपी पार्टी के सुभाष कुमार यादव, राजद के युवा प्रधान महासचिव अजय राय, राजद प्रखंड प्रधान महासचिव राम अयोध्या राय, रोहित कुमार यादव, युवा प्रवक्ता विश्वजीत चौहान, पंकज कुमार,मोहम्मद हफीज, मिथिलेश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Comment