तेजस्वी यादव को बड़ा झटका, कद्दावर राजद नेता ने समर्थकों के साथ ली भाजपा की सदस्यता

डेस्क: भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को आयोजित मिलन समारोह में जहानाबाद के राजद नेता अजीत यादव समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी में आने वाले सभी लोगों की सदस्यता ग्रहण करवाई एवं स्वागत किया।

जायसवाल ने कहा कि अजीत की शाहाबाद और मगध की धरती पर समाजसेवी के रूप में अलग और बड़ी पहचान है। ऐसे वरिष्ठ नेता आज राजद छोड़कर भाजपा में सम्मिलित हुए, यह बड़ी प्रसन्नता की बात है।

जायसवाल ने कहा कि भाजपा में यादव समाज के सबसे अधिक विधायक और सांसद हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसा माहौल बनाते हैं कि यादव समाज पर उनका ही अधिकार है। इस समारोह में प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा, एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी एवं अनिल शर्मा के अतिरिक्त कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment