बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सर गर्मी तेज। 

• खरगे और राहुल गांधी से तेजस्वी यादव ने की दिल्ली में बैठक।

News4Bihar/ डेस्क: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है और इसको लेकर राजद के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और बिहार विधानसभा चुनाव के मध्य नजर गठबंधन की मजबूती तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज दिल्ली में कांग्रेस तथा राजद नेताओं की बैठक हुई और दो दिन बाद फिर पटना में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में प्रदेश स्तर के नेताओं के साथ राजद नेताओं की बैठक होने की बात कही जा रही है। जिसमें राजनीतिक माहौल तथा जीतने वाली सीटों के आकलन को लेकर चर्चा हो सकती है। तेजस्वी यादव ने सुबह पटना से दिल्ली पहुंचते ही सीधे खड़गे की आवास 10 राजा जी मार्ग का रुख किया । इस मौके पर खड़गे तथा राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस महासचिव संगठन के सी वेणुगोपाल बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्लावरु बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम राजद की लोकसभा सदस्य मनोज झा तथा सांसद संजय यादव आदि नेता मौजूद रहे।

बैठक के बाद खड़गे ने कहा इस बार बिहार में बदलाव निश्चित है आज हमने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात कर महागठबंधन की मजबूती पर चर्चा की आने वाले चुनाव में बिहार की जनता को हम एक सशक्त सकारात्मक न्याय प्रिय तथा कल्याणकारी विकल्प देंगे। भाजपा और उसकी अवसरवादी गठबंधन से बिहार को मुक्ति मिलेगी। युवा, किसान, मजदूर, महिलाएं, समाज के पिछले अति पिछड़े और अन्य सभी वर्ग के लोग महागठबंधन की सरकार चाहते हैं।

बाद में अल्लावरु ने कहा आज हमारी बैठक की शुरुआत थी और अब 17 अप्रैल को पटना में दूसरी बैठक होगी। उस बैठक में सारे दलों से मिलकर एक आम सहमति बनाकर और मजबूत रणनीति के साथ हम आगे बढ़ेंगे।

Leave a Comment