सारण जिला के भेल्डी थाना क्षेत्र मे पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें अमनौर विधानसभा के के पूर्व प्रत्याशी तथा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हरेश कुमार राय ने डॉक्टर मनमोहन सिंह के चलचित्र पर पुष्प अर्पित किए हरीश कुमार राय ने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह कितने बार भारत के आर्थिक तथा अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में उनकी अहम योगदान थे तथा उनकी कार्ज.की जितनी ज्यादा. सहराना की जाए काम ही है श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता श्रीकांत कुमार जयनाथ सिंह कमलेश सिंह ललन सिंह रंनजय राय संजय राय मनोज बाबा अमन तिवारी समेत गनमान लोग उपस्थित थे