डेस्क: कर्नाटक में Congress पार्टी के भीतर CM पद को लेकर फिर घमासान शुरू हो गया है। बुधवार को सीएम सिद्दारमैया ने डिप्टी सीएम DK Shivkumar के उस बयान को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी आलाकमान ने राज्य में पावर शेयरिंग का एक फॉर्मूला तैयार करवाया था। 2023 में Congress की जीत के बाद से ही दोनों नेताओ के बीच Cm पद को लेकर खींचतान चल रही है। सियासी उठा-पटक बढ़ रही है।
