जब I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनेगी, तब Rahul Gandhi युवा न्याय के संकल्प के साथ युवाओं को रोजगार देंगे – Akash Kumar Singh

न्यूज4बिहार : महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से इंडी गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार आकाश कुमार सिंह ने गुरुवार को दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 “बेहद निर्णायक है। इसलिए हम महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता से आग्रह करेंगे कि महाराजगंज और देश की बदहाली को खत्म करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें और कांग्रेस के हाथ छाप को चुनें। उन्होंने कहा कि जब इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी, तब राहुल गांधी युवा न्याय के संकल्प के साथ रोजगार देंगे, जिसका फायदा महाराजगंज के युवाओं को भी मिलेगा। उसी तरह अगले साल जब राज्य में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी, तब वे भी राज्य में युवाओं को नौकरी देंगे।

Leave a Comment