Maharajganj से वाजीब अधिकार पार्टी ने अहमद हुसैन अंसारी को टिकट देकर बनाया उम्मीदवार।

महाराजगंज से वाजीब अधिकार पार्टी के सिम्बल पर अहमद हुसैन अंसारी ने टिकट ले चुनाव लड़ने की घोषणा किया।

न्यूज4बिहार/सारण :महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत मशरक प्रखंड निवासी पूर्व शिक्षक अहमद हुसैन अंसारी ने वाजीव अधिकार पार्टी के टिकट ले चुनाव लड़ने का किया अगाज. वही आज मशरक पूरब टोला गाँव मे पूर्व शिक्षक के आवास पर वाजीव अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यानंद राम एवं अहमद हुसैन अंसारी द्वारा दर्जनों मिडिया कर्मियों के समक्ष प्रेस कन्फरेंस के माध्यम से महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र के आम आवाम जनता को अवगत कराया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यानंद राम ने बताया की पुरे बिहार मे हमारी पार्टी दस सीटों पर चुनाव लड़ रही हैँ जिसमे महाराजगंज भी शामिल हैँ राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यानंद राम ने अहमद हुसैन अंसारी को आज ही टिकट दे मजबूती से चुनाव लराने की घोषणा किया.वही महाराजगंज के प्रत्यासी अहमद हुसैन अंसारी ने अपनी जुबानी एकता के अनुशार महाराजगंज के जनता से अपील किया की मुझे अधिक से अधिक वोट देकर संसद मे पहुंचाने का काम किया जाय मै हर जाती मजहब को एक साथ लेकर चलने का काम करूँगा.वही जातीय गणना के बारे मे चलते चलते उन्होंने बताया की पुरे बिहार मे 1 करोड़ 80 लाख (पसमंदा ) अति पिछड़ा समाज के लोगों मे से एक भी टिकट नहीं दियें जाने के वजह से वाजीव अधिकार पार्टी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया हैँ मौके पर प्रेस कंन्फ्रेंस के दौरान दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *