News4Bihar | Land For Job केस में आज की सुनवाई राजनीतिक गलियारों में खास चर्चा का विषय है। सीबीआई ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए IPC की धारा 120B (आपराधिक साजिश), 420 (धोखाधड़ी), 467, 468, 471 (फर्जी दस्तावेज़) सहित कई कठोर धाराओं के तहत चार्जशीट दायर की थी।
इसके साथ ही प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट 1988 की धारा 11, 12, 13(1)(d), 8 और 9 के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।
पिछली सुनवाई में अदालत ने सिर्फ आईआरसीटीसी होटल घोटाले से जुड़े मामलों पर ही चार्ज तय किए थे। अब आज की कार्यवाही यह तय करेगी कि लालू परिवार को किसी तरह की राहत मिलेगी या कानूनी पेंच और सख्त हो सकते हैं।
सभी की निगाहें अदालत के फैसले पर टिकी हैं।















