बिहारवासियों को इस बार चार दिवाली मनानी है” – अमित शाह

News4Bihar/पटना: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बार बिहार के लोग चार दिवाली मनाएंगे। उन्होंने कहा –

■ पहली दिवाली उस दिन की स्मृति में जब प्रभु श्रीराम अयोध्या लौटे थे।

■ दूसरी दिवाली कल की, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे।

■ तीसरी दिवाली जीएसटी में राहत की, जिसमें मोदी सरकार ने 395 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स घटा दिए या शून्य कर दिए।

■ चौथी दिवाली एनडीए-भाजपा की सरकार बनने पर, जिसमें 160 से ज्यादा सीटों का लक्ष्य है।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा और जनता इस बार ऐतिहासिक जीत दिलाकर भाजपा को मजबूत करेगी।