पटना । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पटना स्थित प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचने वाले हैं। उनके आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
प्रदेश नेतृत्व की ओर से उनके स्वागत की विशेष तैयारी की गई है। कार्यालय परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा यहां पार्टी की आगामी रणनीति और संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।
प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या उनके स्वागत के लिए कार्यालय में जुटने लगी है।