News4Bihar : पटना के शीतला मंदिर में रामनवमी पर मंत्री रेणु देवी का मोबाइल और पर्स चोरी हो गई। पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रविवार को पूजा करने के लिए मंदिर गई थीं। रामनवमी की वजह से भीड़ ज्यादा थी रेणु देवी हाथ में प्रसाद की डलिया लेकर मंदिर जा रही थीं। इस दौरान ही पर्स और मोबाइल की चोरी हो गई , रामभक्त को इस पाप के लिए भगवान माफ नहीं करेगा.
