सीएम नीतीश कुमार की फिर से फिसली जुबान, बोले- NDA के पक्ष में होंगे ‘4000 सांसद’

  • इस पर PK ने नीतीश कुमार को घेरा, कहा- डेल्यूजनल हो चुके नीतीश कुमार को समझ नहीं आ रहा है कि उनकी मनोस्थिति पर आज बिहार की जनता हंस रही है।

न्यूज4बिहार/पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते हैं। बिहार के नवादा जिले में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। दरअसल, रविवार नवादा जिले में पीएम मोदी और नीतीश कुमार एक जनसभा में शामिल हुए। इसी दौरान मंच से जनता को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए के पक्ष में 4000 से ज्यादा एमपी होने की बात कह दी। सीएम के इस बयान पर प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप कल की बात मत कीजिए कई महीनों से नीतीश कुमार बोलना कुछ चाहते हैं बोल कुछ और जाते हैं। स्वतंत्र भारत के इतिहास में कोई सिटिंग CM इस तरह की भाषा और इस तरह के उदहारण का प्रयोग मंच पर करे ऐसा आज तक कोई उदाहरण नहीं दिखता। ऐसे बयान दिखाते हैं कि नीतीश कुमार की मनोस्थिति क्या है और मनोदशा क्या है? नीतीश कुमार को या तो समझ नहीं है या वो डेलूजनल हो गए हैं। नीतीश कुमार को समझ में नहीं आ रहा है कि मैं बोल क्या रहा हूं। बिहार की जनता हस रही है। नीतीश कुमार के राजनीति का अंतिम दौर चल रहा है तो जितना हो सके 4 से 5 महीना खींच लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *