अब करो या मरो के तर्ज पर होगा आंदोलनः मिथिलेश

  • सभी प्रखंड मुख्यालयों पर मुखिया संघ का प्रदर्शन की सफलता का दावा।

न्यूज4बिहार/पटना: बिहार प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने 19 सूत्री मांगों के समर्थन में सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन सफल रहने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि सरकार हमारी 19 सूत्री मांगों पर 31 अगस्त तक फैसला नहीं लेती है तो संघ करो या मरो के तर्ज पर राज्यव्यापी आंदोलन और अधिकारियों का घेराव करेंगे।

श्री राय ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को पूरा अधिकार देने के बजाय उसका हनन कर रही है। ग्राम सभा को पंगु बना कर रख दिया गया है। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं केंद्र के ग़लत रवैया के कारण ठप हो गया है। वहीं राज्य सरकार की ग़लत नीतियों के कारण पंचायत सरकार भवन, सात निश्चय की योजनाओं को दूसरे विभागों एवं एजेंसियों को सौंप कर पंचायतों को पंगु बना दिया है। असफल एजेंसी को पंचायत सरकार भवन बनाने को दे दिया गाया ।उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की हत्याएं हो रही है। राज्य सरकार ने तो सुरक्षा की गारंटी ले रही है और न ही आत्मरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस दे रही है। केंद्र व राज्य सरकार की ग़लत नीतियों से प्रतिनिधियों में आक्रोश है। सरकार 31अगस्त तक मांगों पर फैसला ले नहीं तो राज्यव्यापी आंदोलन को तेज कर करो या मरो के तर्ज पर सड़क पर उतरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *