Search
Close this search box.

मोदी आज से यूपी व बिहार के दो दिवसीय दौरे पर।

नयी दिल्ली/एजेंसी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार और बुधवार को उत्तर प्रदेश तथा बिहार के दो दिवसीय दौरे पर होंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति में दी। विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी कल उत्तर प्रदेश में अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे और किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के अंतर्गत किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का हस्तांतरण करेंगे। प्रधानमंत्री वाराणसी में स्वयं सहायता समूहों की 30,000 से अधिक महिलाओं को कृषि सखी के रूप में प्रमाण पत्र प्रदान भी करेंगे। श्री मोदी बुधवार को नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि वाराणसी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन का आयोजन कल शाम पांच बजे किया जाएगा। वहां से वह शाम सात बजे प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में भाग लेंगे। रात आठ बजे वह काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा- अर्चना और दर्शन भी करेंगे। श्री मोदी बुधवार सुबह 9.45 बजे नालंदा के भग्नावशेष का दौरा करेंगे। सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री राजगीर में नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उद्घाटन समारोह में 17 देशों के मिशन प्रमुखों सहित कई प्रतिष्ठित गण शामिल होंगे।

Leave a Comment