East Champaran News : जिलाधिकारी सौरव जोरवाल ने प्रखंड और अंचल का किया निरिक्षण

News4Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के पताही प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का डीएम सौरव जोरवाल द्वारा गुरुवार को निरीक्षण किया गया गया, डीएम जोरवाल ने प्रखंड कार्यालय पहुँचने के बाद आरटीपीएस काउंटर, सीडीपीओ कार्यालय, अंचल एवं प्रखंड कार्यालय के सभी भवनों का निरीक्षण किया साथ ही प्रखंड के सभी पदाधिकारियों के साथ बीडीओ चेंबर में बैठक कर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में सरकार द्वारा चल रहे योजना के बारे में विस्तार से जानकारी लिया . एवं प्रखंड एवं अंचल कार्यालय जे सभी अभिलेखों एवं योजनाओ के अभिलेखों का जाच किया , जिसके बाद डीएम ने प्रखंड कार्यालय में बीडीओ चैम्बर में सभी प्रखंड के पदाधिकारियों को बाहर कर जनता दरबार लगा जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगो के समस्या को घंटो सुना . एवं मीले शिकायत के आवेदन पर त्वरित करवाई करने का निर्देश दिया .मुखिया कृष्ण मोहन कुमार , सुनील कुमार , संतोष कुमार ने सीओ द्वारा पंचायत में विकास कार्य को एनओसी नही देने . एनओसी को पैसा मांगने सहित जनप्रतिनिधियों से बात नही करने सहित कई आरोप लगाते हुये मुखिया संघ द्वारा आवेदन दिया गया . वही विधायक प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह ने सीओ द्वारा दूसरे प्रखंड के व्यक्ति का पताही में पैसा लेकर सीओ द्वारा गलत आवासीय बनाने का आरोप लगाते हुये डीएम को कागजात सौपा . साथ ही रंजीत कुमार साह सहित आधा दर्जन लोगों में अपने समस्या को लेकर डीएम को आवेदन दिया. डीएम के निरीक्षण में पकड़ीदयाल एसडीओ अविनाश कुमार , बीडीओ सम्राट जीत , सीओ नाजनी अकरम , आरओ अनिल कुमार आदि उपस्थित थे.

News4Bihar के लिए मोतिहारी से रिपोर्ट संतोष राउत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *