पताही का अब होगा कायाकल्प, सुरक्षा व सुविधा के साथ बढ़ेंगे उपकरण.

संतोष राउत-पताही/मोतिहारी  : रिपब्लिक भारत के एडिटर प्रकाश सिंह ने बिहार साकार के विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग प्रत्यय अमृत को एक ज्ञापन सौंप कर पूर्वी चंपारण जिला के पताही प्रखंड में बखरी बाजार स्थित जनता अस्पताल को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील करने की मांग की। विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, महोदय ने पताही प्रखंड की जनता की इस मांग को जल्द हीं पूरा करने का भरोसा दिया है । साथ हीं अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य से पताही प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को और सुदृढ़ कर रेफरल अस्पताल बनाने की मांग की गई, जिससे कि उस अस्पताल में बेड की संख्या 50 हो जाएगी और स्पेशलिस्ट डॉक्टर और बढ़िया उपकरण भी उपलब्ध होंगे। बखरी पंचायत स्थित जनता अस्पताल का अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील होने से पताही प्रखंड के 15 पंचायतों को 24 घंटा स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं मुहैया होगी और साथ साथ डॉक्टर, नर्स, कंपाउंडर और एम्बुलेंस की सेवा भी उपलब्ध होगी। जनता अस्पताल, बखरी से पताही प्रखंड के लोगों की जन भावना जुड़ी हुई है, क्योंकि यह अस्पताल पूर्ण रूप से जनता की जमीन पर और जनता के द्वारा चंदा संग्रह करके बनाया गया अपने आप में, बिहार का एक अनोखा अस्पताल है जिसमें अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सारे मानक उपलब्ध हैं।

Leave a Comment