बीजेपी नेता अमित अभिषेक के सौजन्य से पताही पीएचसी में पांच अदद पीपीई किट का किया गया वितरण

बीजेपी नेता अमित अभिषेक के सौजन्य से पताही पीएचसी में पांच अदद पीपीई किट का वितरण किया गया

रिपोर्ट: संतोष राउत

आज पूरा विश्व बैस्विक महामारी कोरोना से संघर्ष कर रहा है जिसका अभी तक कोई इलाज नही है सिर्फ बचाव ही एकमात्र उपाय है हम देशवासियो के यसस्वी और दूर दृस्टि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर हमसभी अपने घर मे रहकर जंग जितने की कोशिश कर रहे है जिसमे काफी हद तक हमने सफलता भी पाई है इस महामारी में समाजसेवी बढ़ चढ़ कर अपनी सामार्थ्य अनुसार लोगो को मदद कर रहे है इशी में एक नाम आता है, पूर्वी चंपारण जिला के पताही प्रखंड के पंचायतराज सरैया गोपाल के मुखिया एवं हमलोगों के अभिवावक श्री सुरेश प्रसाद सिंह जी और उनके सुपुत्र हर दिल की धड़कन अमित अभिषेक उर्फ लड्डू सिंह का जिन्होंने जहा तक संभव हो रहा है मास्क , सेनेटाइजर, डेटोल साबुन,ग्लोब, लोगो के बीच बाँटकर सभी को जागरूक भी कर रहे है जब उनको मालूम हुआ कि अभी तक पताही पी.एच. सी. में एक भी पी.पी.ई. किट डॉक्टरों के बीच अभी तक नही पहुचा है तो तुरंत अपने स्तर से मंगाकर पांच पीस बितरण करवाया ताकि यहां आनेवाले सभी लोगो का इससे फायदा मिल सके उन्होंने कहा कि इसमे लगे हुए सभी पुलिसकर्मी ,डॉक्टर, नर्सेस ,सफाईकर्मी और हमारे मीडिया के भाईयो का महत्वपूर्ण योगदान के लिए सारा देश इनका आभारी रहेगा जब तक ये महामारी रहेगी तबतक उनके द्वारा जो बन पड़ेगा जनता को हर संभव मदद की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *