- आपका मुखिया आपके द्वार चौपाल मे ग्रामीणों की समस्या से मुखिया हुए रूबरू।
मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट।
न्यूज4बिहार/मोतिहारी:पताही थाना क्षेत्र के जिहुली पंचायत के ब्रह्म स्थान के प्रांगण में रविवार की सुबह 11:00 बजे से आपका मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया गया.मौके पर वार्ड नंबर 4 एवं 6 के लोगों की जन समस्याओं को सुना गया. जिहुली पंचायत के मुखिया विकास कुमार उर्फ निक्कू सिंह ने बताया कि आपका मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम का चौपाल हर अलग-अलग वार्ड में लगाया जाएगा. मौके पर ग्रामीणों की समस्या से अवगत होकर आवास, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, शौचालय जैसे विभिन्न समस्याओं को शीघ्र दूर किया जाएगा. इस दौरान मुखिया ने उक्त पंचायत के एक एक परिवारों के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। चौपाल के दौरान पंचायत व वार्ड के आमजनों की विभिन्न समस्याएं सामने आई। जिसका मुखिया ने एक एक कर सभी लोगों से मिलकर उन्हें होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जिसके बाद त्वरित निदान के लिए संबंधित अधिकारी एवं कर्मियों को दूरभाष के माध्यम से बात कर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। मुखिया ने उक्त पंचायत के वार्ड नंबर 4 एवं 6 में घूम कर ग्रामीणों के स्थानीय समस्याओं से अवगत हो शीघ्र निदान की बात कह कर रूटीन रजिस्टर्ड पर लोगों की स्थायी व अस्थायी सभी परेशानी को दर्ज करते रहे। मौके पर मुखिया विकास कुमार उर्फ निक्कू सिंह ने कहा कि आपके मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत की समस्या सामने आ रही है। तथा इस कार्य में पंचायत की जनता का पूर्ण सहयोग भी मिल रहा है। जिसके कारण पंचायत के छोटी बड़ी सभी समस्याओं का बारी-बारी से निदान किया जा रहा है साथ मे मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत हर गली में पक्की सड़क व नाली का निर्माण कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान उप मुखिया प्रभात कुमार, वार्ड सदस्य सुनील कुमार सिंह, संजीव कुमार अशोक कुमार, राकेश कुमार, संजीव कुमार, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।