चोरों ने दूसरी बार चुराया बिजली का तार।
:: दो दिन पहले इसी गांव में चोरों ने चालीस पोल से काट लिया था तार।
मोतिहारी से संतोष राउत की रिपोर्ट
न्यूज4बिहार:मोतिहारी जिले केकुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गाँव में दो दिन के अंतराल पर दूसरी बार लाखों रुपए के बिजली के तार को चोरों द्वारा काटकर चोरी करने का मामला सामने आया है। बीते रविवार की रात्रि इसी गांव के सरेह से करीब 15 लाख की कीमत की तार को चोरों द्वारा चोरी की गई थी। फिर मंगलवार की रात्रि दूसरी बार चोरी से बिजली बिजली विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। इसबार 25 पोल से करीब साढ़े सात लाख कीमत की तार रातों-रात गायब हो गया है। चोरों के हौसले बुलंद है। हालांकि दोनों मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष रमन कुमार ने बताया कि गश्ती बढ़ा दी गई है। मामले की जांच कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।