Kishanganj News : 2 बच्चों की मां ने ठेकेदार पर लगाया. आरोप, बोली-6 महीने पहले करवाया गर्भपात. 

News4Bihar: किशनगंज में तलाकशुदा महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पहाड़कट्टा थाने में बुधवार को आवेदन दिया

है। उसने बताया कि वो तलाकशुदा है और उनके दो बच्चे हैं। वो छत्तरगाछ हाट में मिट का दुकान चलाकर अपना भरण पोषण

करती है। 2 साल पहले उसकी मुलाकात हाट के ठेकेदार कमल गुप्ता से हुई। वो नगर पंचायत ठाकुरगंज का रहनेवाला है।

ठेकेदार ने उसके बच्चों को पिता का सहारा देने और शादी करने का झांसा दिया। उसने दो साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। 6 महीने पहले उसने पीड़िता को प्रेनेंट कर दिया और जबरन गर्भपात भी करवाया । शादी का दबाव बनाने पर ठेकेदार ने उसे परिवार का हवाला देकर चुप करवा दिया। उसने कहा कि तुम अभी किराए के मकान में रहो। एक बार परिवार वाले मान जाए तो हम शादी कर लेंगे।

ठेकेदार ने आरोप को बताया बेबुनियाद

पीड़िता ने बताया कि ठेकेदार अब दूसरे धर्म का होने का बोलकर शादी से इनकार कर रहा है। हालांकि, इंस मामले में आरोपी कमल गुप्ता ने बताया कि ये सारे आरोप बेबुनियाद है मुझ पर झूठे आरोप लगाए गए है।

एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार ने बताया कि महिला ने ठेकेदार के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। उसके आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *