बिहार पुलिस सप्ताह के समापन पर ठाकुरगंज क्लब के खेल मैदान में दोस्ताना फुटबॉल मैच का आयोजन।

News4Bihar (किशनगंज) : बिहार पुलिस सप्ताह के समापन के अवसर पर गुरुवार को नगर स्थित ठाकुरगंज क्लब के खेल मैदान में दोस्ताना फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मो मकसूद आलम अशरफी ने युवाओं के बीच नशा मुक्त समाज निर्माण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह दिवस का मुख्य उद्देश्य समाज में नशा मुक्त वातावरण बनाना और साइबर अपराध से लोगों को सतर्क करना है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे स्वच्छ, सुरक्षित और अपराध मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करें।

उन्होंने युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि संसार में व्यक्ति का चरित्र सबसे बड़ा हैं। धन गया तो कुछ नहीं गया, स्वास्थ्य गया तो कुछ गया, लेकिन यदि चरित्र गया तो सब कुछ गया, क्योंकि चरित्रवान के आगे समस्त संसार नतमस्तक होता हैं। चरित्र मानव जीवन का दर्पण है। उन्होंने कहा कि नशा से बचें और अपनों को बचाएं। खासकर छोटे – छोटे बच्चों में नशा की लत पकड़ने लगी है। नशा करने से गांव, मुहल्ला, समाज बर्बाद व बदनाम हो रहा है।

वही इसके उपरांत ठाकुरगंज क्लब सीनियर बनाम ठाकुरगंज क्लब जुनियर के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में ठाकुरगंज क्लब सीनियर ने ठाकुरगंज जुनियर क्लब को 2-1 से जीत हासिल की।

इस मौके पर प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर जितलेश कुमार एवं दिवाकर उपाध्याय, विजय गुप्ता, वैभव चौधरी, ठाकुरगंज क्लब सीनियर के कप्तान विशाल राय, जुनियर के कप्तान गोलू कुंडू के साथ दोनों टीम के खिलाड़ी व खेल दर्शक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *