Kishanganj news updates : पंचायत सचिव का अवैध उगाही मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ Viral 

News4Bihar/किशनगंज: रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत सखुआडाली पंचायत के पंचायत भवन में पंचायत के एक युवक ने अपने चरित्र प्रमाण पत्र के वेरिफिकेशन के लिए पंचायत भवन का गया, जहां सखुआडाली पंचायत के ग्राम कचहरी सचिव मनोज शर्मा ने वेरिफिकेशन के नाम पर 150 रुपए की मांग की।जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,जिसमें सचिव स्पष्ट रूप से कहते नजर आ रहे हैं कि “50 में यह सब होगा,” और 150 रुपए की मांग कर रहे हैं।हालांकि,वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि राशि किस काम के लिए मांगी गई।वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे युवक,मासूम,ने बताया कि ग्राम कचहरी सचिव ने चरित्र प्रमाण पत्र वेरिफिकेशन के नाम पर अवैध रूप से 150 रुपए की मांग की।जब उसने 150 की जगह 50 रुपए दिए,तो सचिव ने कहा कि “50 में यह सब होगा।”वीडियो वायरल होने के बाद सचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।

दूसरी ओर,जब ग्राम कचहरी सचिव मनोज शर्मा ने बताया कि चरित्र प्रमाण पत्र टाइपिंग के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर को दिया गया था और मांगी गई राशि ऑपरेटर को देने के लिए थी।अब यह जांच का विषय है कि वाकई पैसा वेरिफिकेशन के लिए मांगा गया था या फिर कंप्यूटर ऑपरेटर को देने के लिए। अगर पैसा ऑपरेटर को ही देना था, तो उसकी मांग ऑपरेटर को करनी चाहिए थी, न कि ग्राम कचहरी सचिव को।

इस बाबत पर पंचायत के सरपंच का बयान :

सरपंच प्रतिनिधि नासिर आलम ने बताया कि इस मामले का जानकारी मुझे भी मिली है लेकिन इस तरह का मामला आज तक हमारे पंचायत में नही हुआ हम लोग जब सच्चाई जाने के लिए पंचायत के सचिव से मिले तो यह मजाक मजाक से अपने आपस में बात चल रहा था कृपया का रिकॉर्ड हुआ लेकिन रुपया देता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है वीडियो में पंचायत के सचिव बहुत दिन से इसी पंचायत में कार्यरत है लेकिन आज तक इस तरह का मामला नहीं आया जांच के बाद ही कुछ पता चलेगा सच्चाई क्या है।

    अधिकारी का बयान : 

वही इस मामला को लेकर बीपीआरओ अजीत कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *